Translate

बुधवार, 23 सितंबर 2020

aadhar card in hindi guide





आधार कार्ड 

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है । जह भारत में कहीं भी, किसी भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।

आप हमारी वेबसाइट जरूर चेक करे।

                    ISYUZONE





आधर कारर्ड की आवश्यकता और उपयोग 

आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरूरी होता जा रहा है। पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता हैं। इस कार्ड को कोई और इस्तेमल नही कर सकता है, जबकि राशनकार्ड समेत कई और दूसरे प्रमाण पत्र के साथ कई तरह कि गड़बड़ियाँ हुई है और होती रहती है।


  • पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।
  • जनधन खाता खोलने के लिये।
  • एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये।
  • ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए।
  • परीक्षाओं में बैठने के लिये (जैसे आईआईटी जेईई के लिये)।
  • बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिये।
  • डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) के लिए आधार जरूरी।
  • बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा प्रविडेंट फंड।
  • डिजिटल लॉकर के लिए आधार जरूरी।
  • सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
  • छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी आधार कार्ड के जरिए ही उनके बैंक में जमा करवाई जाएगी।
  • सिम कार्ड खरीदने के लिये।
  • आयकर ।


आधार कार्ड अपडेट केसे करे।


आधार कार्ड अपडेट करना मतलब अपने आधार कार्ड में कोई भी गलती को सही करना। मतलब अगर आपके आधार कार्ड में आपकी जन्म तिथि सही नहीं लिखी जा अधूरी लिखी है, जा फिर आपके आधार कार्ड में आपका नाम सही नहीं लिखा है, जा फिर आप आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर email address डलवाना चाहते जा ठीक करवाना चाहते हो , जा फिर आपने अपना घर बदल लिया है आप अपना स्थाई पता बदलना चाहते हो तो आप खुद भी कर सकते हो। आपको सुभीधा केंद्र में जाने की जरूरत नहीं है।

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक्ड है तो।

आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है  ।


UPDATE YOUR ADDRESS

जहा पर क्लीक करने के बाद आप अपना आधार नंबर डाले आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसको भरे उसके बाद अपना एड्रेस आप अपडेट कर सकते है आपको कोई वेल्ड प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा । इसके बाद आपको आधार कार्ड अपडेट  का स्टेटस चेक करने के लिए एक नंबर मिलेगा ।उसको आप अपना आधार कार्ड अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते है की हुआ के नहीं ।


CHECK AADHAR ADDRESS UPDATE STATUS


अगर आपके पास वैलड एड्रेस प्रूफ नहीं है मतलब कई बार हम ने नया घर पर अभी शिफ्ट ही होते है उस टाइम पर हमारे पास एड्रेस प्रमाण पत्र नहीं होता इस टाइम पे आप जे तरीका उपयोग कर सकते है।तो आप आधार कार्ड सेंटर से ऑनलाइन एड्रेस verification letter मंगवा सकते है। आधार कार्ड  भीभाग आपको एक पत्र भेजेगा जिसमें एक कोड होगा जब आप उनके दिए गए लिंक पर विजिट करेगें तो वह कोड भर कर आप अपना एड्रेस verify  करवा सकते है ।


Validation letter  मंगवाने  के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टैप करें।

REQUEST FOR VALIDATION LETTER



अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर टैप करके अपडेट फोरम भर कर आधार कार्ड भिवाग के एड्रेस पर भेजना होगा।


आधार कार्ड भिवाग का एड्रेस  जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें आपके दाई और आपके राज्य के अनुसार एड्रेस दिए गए है।

Aadhar card office adress


अगर आपने आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट किया है तो 5-7 दिन  में अपडेट हो जाता हैं।
अगर आपने ऑफलाइन फार्म भर कर भेजा है तो इसमें 10-15 दिन लग जाते है।

 उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी ।अपने दोस्तो के साथ साझा करे।



आप हमारी वेबसाइट जरूर चेक करे।

                    ISYUZONE



3 टिप्‍पणियां:

  1. Yalla Ludo the latest android game which is developed by the maker of yalas. This apk game has multiplayer options you can play with your friends and family members etc.

    जवाब देंहटाएं
  2. Revitalize your kitchen with a touch of sophistication! Explore our curated Kitchen countertop ideas that seamlessly blend style and functionality. From timeless granite and marble to sleek quartz and innovative materials, discover a range of textures and colors to suit your taste.

    जवाब देंहटाएं
  3. Unleash the expertise of home decor designers with our curated ideas .

    जवाब देंहटाएं

"1929 का वो समुद्री राज: आसमान में दिखा विशाल चमकता 'क्रॉस' जिसे विज्ञान ने भी माना अनसुलझा!"

 1929: अटलांटिक महासागर का वो 'चमकता क्रॉस' – एक अनसुलझी समुद्री पहेली 1929: अटलांटिक का 'क्रूसिफॉर्म' रहस्य (The Deep Dive)...