आधार कार्ड
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है । जह भारत में कहीं भी, किसी भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।
आप हमारी वेबसाइट जरूर चेक करे।
आधर कारर्ड की आवश्यकता और उपयोग
आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरूरी होता जा रहा है। पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता हैं। इस कार्ड को कोई और इस्तेमल नही कर सकता है, जबकि राशनकार्ड समेत कई और दूसरे प्रमाण पत्र के साथ कई तरह कि गड़बड़ियाँ हुई है और होती रहती है।
- पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।
- जनधन खाता खोलने के लिये।
- एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये।
- ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए।
- परीक्षाओं में बैठने के लिये (जैसे आईआईटी जेईई के लिये)।
- बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिये।
- डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) के लिए आधार जरूरी।
- बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा प्रविडेंट फंड।
- डिजिटल लॉकर के लिए आधार जरूरी।
- सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
- छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी आधार कार्ड के जरिए ही उनके बैंक में जमा करवाई जाएगी।
- सिम कार्ड खरीदने के लिये।
- आयकर ।
आधार कार्ड अपडेट केसे करे।
आधार कार्ड अपडेट करना मतलब अपने आधार कार्ड में कोई भी गलती को सही करना। मतलब अगर आपके आधार कार्ड में आपकी जन्म तिथि सही नहीं लिखी जा अधूरी लिखी है, जा फिर आपके आधार कार्ड में आपका नाम सही नहीं लिखा है, जा फिर आप आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर email address डलवाना चाहते जा ठीक करवाना चाहते हो , जा फिर आपने अपना घर बदल लिया है आप अपना स्थाई पता बदलना चाहते हो तो आप खुद भी कर सकते हो। आपको सुभीधा केंद्र में जाने की जरूरत नहीं है।
