Translate

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

PAN CARD

पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर ( PERMANENT ACCOUNT NUMBER ) होता हैं।पैन कार्ड भारत देश में अहम दस्तावेज माना जाता है। पैन कार्ड एटीएम कार्ड के साइज जितना होता हैं। इस पर आपकी फोटो, साइन, जन्म तिथि शपी होती है।

पैन कार्ड की जरूरत महत्वूर्ण कामो जैसे बैंक में खाता खोलने के लिए ,बैंक की लेन देन ( transaction ) में,प्रॉपर्टी खरीदने बेचने में, कोई भी नया कारोबार शुरू करने में, कोई भी गाड़ी खरीदने में, अगर आप जॉब करते है उसमे आपका ईपीएफ के लेन देन में होती है।


पैन कार्ड कोई भी व्यक्ति, company, organization इत्यादि PAN के लिए apply कर सकते है.NRI व्यक्ति यानि की जो इस देश का नागरिक नहीं है वो भी PAN Card के लिए apply कर सकते हैं.

पैन कार्ड apply करना बहुत ही सरल है इसे आप तीन तरीको से बनवा सकते हैं पहला या तो आप खुद ही income tax department की website में जाकर PAN Card बनाने के लिए form भर सकते हैं.दूसरा आप अपने शहर के सुविधा केंद्र, तीसरा जहा पैन कार्ड बनवाए जाते है जा हमसे भी अप्लाई करवा सकते है ।


अगर आप खुद पैन कार्ड अप्लाई करते है तो सरकारी फीस 107 रुपये का शुल्क लगता है, और 40 रुपए अपना फोरम डाक से आयकर विभाग भेजने के लगते है। अगर आप हमसे जा किसी और से पैन कार्ड बनवा ते है तो 200 रुपए से 250 रुपए तक लग सकते है ।

पैन कार्ड बनाने के लिए आपको 2 फोटो जिनका बेक ग्राउंड सफेद हो , और आधार कार्ड, वोटर कार्ड, दसवीं कक्षा की मार्कशीट , जा फिर वह पहचान पत्र जिसमें आपकी फोटो , जन्म तिथि, और आपका एड्रेस हो ,जैसे दस्तावेज़ की फोटो कॉपी चाहिए होगी।




खुद अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर कलिक, टैप जा दबाए।

इसके बाद एक फार्म निकलेगा आपको वह भरना है, और सरकारी फीस जो एटीएम , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग से भर कर वह फार्म प्रिंट करना है । उस पर दो फोटो ग्राफ , साइन और अपने पहचान पत्र लगा कर एक एनवलप ( ENVELPOE ) में डालकर आयकर भिभाग के एड्रेस पर भेजना है।आपका पैन कार्ड 10-30 दिनों के अंदर आपके एड्रेस पर आजाएगा।

अगर आप हमसे अप्लाई करवाते है तो हमारी फीस इस प्रकार है। केबल अप्लाई करने के लिए 150रुपए, अप्लाई करके भेजने के लिए 200रुपए जो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लीक टैप जा दबा कर अपने एटीएम क्रेडिट कार्ड जा नेट बैंकिंग जा Paytm wallet से पे ( PAY ) कर सकते है।

जा आप नीचे दिए गए Paytm QR CODE को स्कैन करके पे ( PAY ) कर सकते है। पेमैंट ( PAYMENT ) का स्क्रीन शॉट ( SCREENSHOT ) लेकर आप हमें whatsapp कर सकते है।

उम्मीद है आप्को जे जानकारी अच्छी लगी होगी । कृपया अपने दोस्तो रिश्तेदारों के साथ साझा कीजीए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"1929 का वो समुद्री राज: आसमान में दिखा विशाल चमकता 'क्रॉस' जिसे विज्ञान ने भी माना अनसुलझा!"

 1929: अटलांटिक महासागर का वो 'चमकता क्रॉस' – एक अनसुलझी समुद्री पहेली 1929: अटलांटिक का 'क्रूसिफॉर्म' रहस्य (The Deep Dive)...