Translate

रविवार, 28 जनवरी 2018

सर्दी और खांसी के लिए सबसे अच्छे घरेलू उपचार

सर्दियों के मौसम में जुकाम के अलावा खांसी से आपके स्वास्थ्य को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इनका इलाज करने के लिए एलोपैथिक दवाओं की मदद लेने से पहले उन दवाइयों के दुष्प्रभाव उपेक्षित नहीं किये जा सकते। इसके बजाय ऐसे बहुत सारे प्राकृतिक घरेलू उपचार हैं जो बिना किसी अवांछित दुष्प्रभावों के आपका उपचार करते हैं। रसोईघर में उपलब्ध कुछ ऐसी दवाइयां यहाँ सूचीबद्ध की गयी हैं।

शहद काली मिर्च द्वारा सर्दी जुकाम का घरेलू इलाज 

सर्दी और खांसी में काली मिर्च (Black pepper) का प्रयोग बहुत लाभदायक होता है. शहद वैसे ही प्राकृतिक रूप से एंटीओक्सिडेंट का काम करता है और हमारी इम्युनिटी को मजबूत करता है जिससे हम रोगों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. 6 से 8 काली मिर्च को पीस कर चूर्ण बना लें इसे शहद के साथ मिलाकर सुबह खाली पेट या रात को सोने के पहले लें. इसके सेवन के आगे पीछे आधे घंटे पानी नहीं पीना चाहिए.

खांसी की आयुर्वेदिक औषधि हैं हरितकी 

हरितकी (Terminalia chebula/Haritaki) आयुर्वेद में एक जाना पहचाना नाम है जिसका प्रयोग खास तौर पर त्रिफला चूर्ण बनाने में किया जाता है इसके अलावा भी यह स्वयं में एक चमत्कारिक औषधि है जिसका पेड़ भारत के जंगलों में बहुतायत में पाया जाता है. हरितकी के सूखे हुए फल बाज़ार में भी आसानी से मिल जाते हैं. खासी के इलाज के लिए हरितकी या हर्रे के सूखे फल को पीस कर चूर्ण बना लें और इसे शहद के साथ मिला कर सेवन करें. इसके अलावा सूखे हर्रे या हरितकी को भुन कर इसे टुकड़े को चूसने से भी खांसी सर्दी में राहत मिलती है और अन्दर जमा बलगम निकल जाता है. इसे चूसकर इसके रस को निगल लेना चाहिए.

सर्दी और खांसी के लिए दूध और हल्दी 

दूध और हल्दी सर्दी और खांसी के सबसे असरदार इलाजों में से एक है। इसके लिए दूध को गर्म करें और इसमें हल्दी का पाउडर मिश्रित करें। यह खांसी का भी रामबाण इलाज साबित होता है। यह मिश्रण ना सिर्फ वयस्कों, बल्कि बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है। सर्दी खांसी के अलावा सामान्य स्वास्थ्य बरक़रार रखने के लिए भी यह मिश्रण काफी असरदार साबित होता है। अतः जब भी आप अस्वस्थ महसूस करें तो इस मिश्रण का रोजाना सेवन करके अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करें।

सर्दी खांसी के लिए शहद, दालचीनी और नींबू का मिश्रण मुंह के छाले कम करने के लिए उत्तम घरेलू उपचार

यह भी सर्दी खांसी दूर करने की एक प्रभावी औषधि है। आप इन तीनों तत्वों को मिश्रित करके एक सिरप (syrup) बना सकते हैं। इससे आपको सामान्य सर्दी और खांसी से लड़ने में काफी आसानी हो जाएगी। इस सिरप को बनाने के लिए एक सबसे पहले एक कढ़ाही लें और इसमें थोड़ा सा शहद डालें। शहद को तब तक डालते रहें जब तक कि आधी कढ़ाही भर ना जाए। इसके बाद एक डबल बायलर (double boiler) का प्रयोग करें और शहद को पतला बनाने का प्रयास करें। इसमें थोड़ा सा नींबू और एक चुटकी दालचीनी मिलाएं। इस सिरप का सेवन अपने बच्चे को करवाएं तथा उसे सर्दी खांसी और ज़ुकाम से बचाकर रखें।

सर्दी का इलाज के लिए ब्रांडी और शहद

सामान्य सर्दी और खांसी से लड़ने के लिए आप शहद और ब्रांडी का भी प्रयोग कर सकते हैं। ब्रांडी से आपकी छाती गर्म रहती है और इससे शरीर के ताप को बढाने में भी काफी मदद मिलती है। इसी के साथ साथ, शहद में कफ से लड़ने के प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं। अतः जब यह ब्रांडी के साथ मिश्रित हो जाती है तो इसका प्रभाव काफी अच्छा होता है। इस मिश्रण की मदद से आप आसानी से सर्दी और ज़ुकाम से प्रभावी रूप से निपट सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"1929 का वो समुद्री राज: आसमान में दिखा विशाल चमकता 'क्रॉस' जिसे विज्ञान ने भी माना अनसुलझा!"

 1929: अटलांटिक महासागर का वो 'चमकता क्रॉस' – एक अनसुलझी समुद्री पहेली 1929: अटलांटिक का 'क्रूसिफॉर्म' रहस्य (The Deep Dive)...