Translate

मंगलवार, 2 अगस्त 2016

जीएसटी लागू होने पर कई चीजें होंगी सस्ती: फायदा ज्यादा, घाटा कम

नई दिल्लीः जीएसटी बिल में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की दर 18 फीसदी रखे जाने की चर्चा है. अगर ऐसा हुआ तो जिन चीजों पर टैक्स की मौजूदा दर 18 फीसदी से ज्यादा है, वो टैक्स का बोझ घटने से सस्ती हो जाएंगी और जिन पर टैक्स 18 फीसदी से कम है, वो टैक्स बढ़ने की वजह से महंगी हो सकती हैं. सीधे-सीधे शब्दों में देखा जाए तो कुछ चीजों में आपका फायदा हो सकता है और कुछ चीजों में आपको थोड़ा ज्यादा टैक्स देना पडड सकता है लेकिन इतना तय है कि कुल मिलाकर लंबी अवधि में आम जनता को एकसमान टैक्स ढांचे से अच्छा फायदा मिलने वाला है.
जीएसटी लागू होने पर किन चीजों के दामों पर क्या असर पड़ सकता है, इसका एक अनुमान हिंदी अखबार दैनिक भास्कर ने दिया है. इस आकलन के मुताबिक –
छोटी कारें या मिनी एसयूवी सस्ती हो सकती हैं –
इन पर अभी 30 से 44 फीसदी तक टैक्स लगता है. जीएसटी के तहत 18 फीसदी टैक्स लगने पर मिनी एसयूवी 45 हज़ार रुपये तक सस्ती हो सकती है. यानी बहुत बड़ा फायदा. देश में कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और कई लोग कारें खरीद रहे हैं जिनमें छोटी कारों की संख्या ज्यादा है. तो छोटी कारों को खरीदने वालों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है.
कंज्यूमर ड्यूरेबल सस्ते हो सकते हैं –
एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन जैसे सामानों पर अभी 12.5 एक्साइज और 14.5 वैट लगता है. जीएसटी लागू होने पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा, जिससे इनके दाम घटेंगे.
रेस्तरां का बिल कम होगा:
अभी रेस्तरां के बिल पर सर्विस टैक्स के अलावा राज्यों में अलग-अलग वैट लगता है. लेकिन जीएसटी के तहत सिर्फ एक ही टैक्स लगेगा.
उद्योगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा:
क्योंकि जीएसटी लागू होन पर उन्हें करीब 18 तरह के टैक्स नहीं भरने पड़ेंगे. टैक्स भरने की प्रक्रिया भी आसान होगी.
एफएमसीजी प्रोडक्ट सस्ते हो सकते हैं –
ऐनालिस्ट विनोद नायर के मुताबिक जीएसटी के लागू होने से FMCG कंपनियों पर टैक्स का बोझ 28-30 फीसदी से घटकर 18-20 फीसदी तक हो सकता है. इससे उनके प्रोडक्ट भी सस्ते हो सकते हैं.
सिनेमा के टिकट सस्ते होंगे:
विनोद नायर के मुताबिक जीएसटी लागू होने पर एंटरटेनमेंट टैक्स कम होगा. इससे सिनेमा के टिकट सस्ते होने की उम्मीद की जा सकती है.
4104
दैनिक भास्कर में छपे अनुमान में कई ऐसी चीजों का जिक्र भी किया गया है जिनके दाम जीएसटी लागू होने पर महंगे हो सकते हैं.
डिब्बाबंद फूड प्रोडक्ट 12 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं:
चाय-कॉफी और कई डिब्बाबंद फूड प्रोडक्ट्स पर अभी या तो ड्यूटी नहीं लगती या फिर 4 से 6 फीसदी तक लगती है. अगर इन पर 18 फीसदी जीएसटी लगा तो ये 12 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे.
कपड़े, रत्न-आभूषण महंगे हो सकते हैं:
रत्न-आभूषणों पर अभी 3 फीसदी ड्यूटी लगती है, जबकि कपड़ों पर 4-5 फीसदी स्टेट वैट लगता है. जीएसटी के तहत इन पर कम से कम 12 फीसदी टैक्स लगने के आसार हैं, जिससे इनके दाम बढ़ सकते हैं.
सभी सेवाएं महंगी होंगी:
मोबाइल बिल, क्रेडिट कार्ड का बिल और ऐसी तमाम सेवाएं महंगी होने के आसार हैं, क्योंकि इन पर अभी सेस मिलाकर 15 फीसदी टैक्स लागू है. जीएसटी लागू होने पर ये टैक्स 18 फीसदी तक हो सकता है.
डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट महंगे पड़ेंगे:
अभी किसी भी सामान पर डिस्काउंट के बाद वाली कीमत पर ही टैक्स लगता है. लेकिन जीएसटी में टैक्स एमआरपी (मिनिमम रिटेल प्राइस) पर लगेगा. इससे डिस्काउंट वाले सामानों के लिए ज्यादा दाम देने पड़ेंगे.
ये सभी आकलन इस अनुमान पर आधारित हैं कि जीएसटी की दर 18 फीसदी के आसपास होगी. जानकारों की राय में जीएसटी लागू होने के बाद पहले 3 साल तक महंगाई बढ़ने के आसार रहते हैं, लेकिन उसके बाद इसमें राहत मिलने की उम्मीद की जाती हैं. कुल मिलाकर लोगों को लंबी अवधि में फायदा लेना है तो जीएसटी का खुले दिल से स्वागत करना होगा और अच्छे फायदे के लिए थोड़ा संयम रखने की जरूरत है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"1929 का वो समुद्री राज: आसमान में दिखा विशाल चमकता 'क्रॉस' जिसे विज्ञान ने भी माना अनसुलझा!"

 1929: अटलांटिक महासागर का वो 'चमकता क्रॉस' – एक अनसुलझी समुद्री पहेली 1929: अटलांटिक का 'क्रूसिफॉर्म' रहस्य (The Deep Dive)...