Translate

HIDDEN GAME लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
HIDDEN GAME लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 28 जुलाई 2016

दिमाग के सारे घोड़े दौड़ा लेंगे, तब भी आप इस पेंटिंग में दूसरा बाघ नहीं ढूंढ़ पाएंगे LETS FIND HIDDEN TIGER IN THAT PIC

बचपन में खेली गई पहेलियां आज पहेलियां बन कर कहीं गुम हो गई हैं, उन पहेलियों को बूझना आज बेशक बचकानापन लगता है. लेकिन कुछ पल के लिए ही सही पर ये पहेलियां ही हैं, जो एक बार फिर बचपन की उन्हीं गलियों में ले जाती हैं, जो रात को लाइट जाने पर हम दोस्तों के साथ छत पर बूझा करते थे. आज हम आपको एक बार फिर बचपन की उन्हीं गलियों में दोबारा ले जा रहे हैं, जिसमें से वापस लौटना आज नामुमकिन-सा लगता है.
कहने को तो ये एक पहेली ही है, पर दोस्त इस पहेली ने आपके दिमाग के तोते न उड़ा दिए तो कहना. सिंपल-सी इस पेंटिंग में आपको बाघ तो दिखाई दे ही रहा होगा न! पर दोस्त इस पेंटिंग में एक और बाघ छुपा है. तो दौड़ाओ दिमाग के घोड़े और ढूंढ़ निकालो.
HIDDEN TIGER
पता था, तुमसे न हो पायेगा.
हो गए खुश!

"1929 का वो समुद्री राज: आसमान में दिखा विशाल चमकता 'क्रॉस' जिसे विज्ञान ने भी माना अनसुलझा!"

 1929: अटलांटिक महासागर का वो 'चमकता क्रॉस' – एक अनसुलझी समुद्री पहेली 1929: अटलांटिक का 'क्रूसिफॉर्म' रहस्य (The Deep Dive)...