आज हम आपको वेबसाइट बनाना सिखाएंगे।
सब से पहले जान लेते है वेबसाइट क्या है
और इसके क्या क्या फायदे है।
वेबपेज एक ऐसा पेज होता है जिसमें आपकी कंपनीज़ काम के बारे में जानकारी होती है और इसके समूह को वेबसाइट कहा जाता है।
वेबसाइट में बहुत सारी जानकरी होती है ,आज का सारी कंपनीज की अपनी वेबसाइट होती है जिससे उनकी कंपनी का प्रचार एं सेल सारी दुनिया में हो सकती है। वेबसाइट को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए बना सकते हैं। जैसे Paytm, flipkart जैसी बहुत इसी कंपनीज़ है जिन्होंने अपना काम वेबसाइट से ही चला रखा है बिना किसी दुकान से। Amazon जैसी बहुत इसी कंपनीज़ है जिन्होंने अपना कारोबार पूरी दुनिया मै फेला रखा है। आज कल तो सभी काम आनलाइन हो रहे है जैसे रेल टिकट , फ्लाइट टिकट, बिजली बिल जैसी लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे है। आज कल पड़ाई भी ऑनलाइन होने लगी है।
वेबसाइट बनाना एक अच्छा कमाई का साधन भी बन सकता है।
हम भी पड़ाई के लिए एक पेज बनायेगे ।
हमने आपको वेबसाइट की जानकारी आसान शब्दों में देने की कोशिश की है उमीद है आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको अच्छी लगी कृपया हमारी वेबसाइट चैनल अपने दोस्तो रिस्तेदारो भाईयो बहनों गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड के साथ साझा करिए।
अगला हिस्सा हम कल पोस्ट करेंगे ।
उम्मीद है मेरे इस पेज को आप कम से कम एक हजार लोगों तक तो पहुंचाएंगे ही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें