Translate

गुरुवार, 28 जुलाई 2016

Moscow के इन 10 भव्य मेट्रो स्टेशनों की तस्वीरें देखने के बाद आपको अपनी मेट्रो फीकी लगने लगेगी MOSCOWS TEN AMAZING RAILWAY STATION

भारत के मेट्रो स्टेशन तो आपने देखे होंगे. हम और आप रोज़ मेट्रो में सफ़र करते ही हैं और अगर आप दिल्ली से है तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का दूसरा नाम मेट्रो ही है. यहां के मेट्रो स्टेशन साफ़ तो हैं लेकिन सजावट के नाम पर उनमें मुश्किल से ही कुछ देखने को मिलता है.
क्या आपने विदेशों के मेट्रो स्टेशन देखे हैं? Russia के शहर Moscow की गलियों के नीचे लोगों के देखने लायक एक भव्य वास्तुकला की बेहद अद्भुत दुनिया है. यह दुनिया है Moscow Metro. कनाडा के David Burdeny का मानना है कि यात्रा का समय खत्म होने के बाद, Moscow Metro को शूट करने वाले वो पहले फोटोग्राफर हैं. Moscow Metro को 1935 में खोला गया था और इसे सोवियत प्रचार परियोजना के लिए डिज़ाइन किया गया था. Burdeny की इस फ़ोटो सीरीज़ का नाम “Russia: A Bright Future” है.
मेट्रो स्टेशन की ये 10 तस्वीरें बेहद अद्भुत हैं. आप भी इन पर ज़रा नज़र डालिए 












ये मेट्रो स्टेशन कम महल ज़्यादा लग रहे हैं. इस आर्टिकल को शेयर करें और अपने दोस्तों को भी आलीशान मेट्रो स्टेशन दिखाएं.

SHARE IT WITH YOUR FRIENDS


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"1929 का वो समुद्री राज: आसमान में दिखा विशाल चमकता 'क्रॉस' जिसे विज्ञान ने भी माना अनसुलझा!"

 1929: अटलांटिक महासागर का वो 'चमकता क्रॉस' – एक अनसुलझी समुद्री पहेली 1929: अटलांटिक का 'क्रूसिफॉर्म' रहस्य (The Deep Dive)...